मुंबई: 10 नवंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें कड़े प्रावधानों के साथ धर्मांतरण रोधी कानून बनाने का वादा और उद्योग की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण के लिए एक कौशल जनगणना के साथ-साथ निम्न आय वाले परिवारों को मुफ्त राशन देने का आश्वासन भी दिया गया है।
