महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9601 नए मामले, 24 घंटे में 322 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई,01 अगस्त एएनएस । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9601 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 431719 पहुंच गया है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है। इसी के सात राज्य में मौत का आंकड़ा 15316 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना के 149214 एक्टिव केस हैं, इसमें 46345 केस पुणे के हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शनिवार (1 अगस्त) को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 147 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 1986 हो गई है। शनिवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों से 48 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और अब तक 935 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 957 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अलग-अलग स्थानों से जिले भर में आए लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दी गई है।