महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से सार्वजनिक सुनवाई करने का सपा विधायक ने आग्रह किया राष्ट्रीय August 11, 2024August 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveठाणे: 11 अगस्त (ए)। सपा के एक विधायक रईस शेख ने महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड (एमएसबीडब्ल्यू) से आग्रह किया है कि वक्फ संस्थानों की सुनवाई अध्यक्ष के कमरे में करने के बजाय सार्वजनिक रूप से की जाए।