महिला, उसके दो बच्चों और सास ने आत्महत्या की; दोनों के पति उकसाने के आरोप में गिरफ्तार राष्ट्रीय November 5, 2023November 5, 2023Asia News ServiceSpread the loveपालनपुर, पांच नवंबर (ए) गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में 30 वर्षीय एक महिला, उसके दो बच्चों और 55 वर्षीय सास ने एक बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।.