महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love

बिजनौर (उप्र) तीन अगस्त (ए)) बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को अंदेशा है कि महिला तेंदुए का शिकार हो गई जबकि वन विभाग के एक अधिकारी ने महिला की हत्या का दावा किया है।

अफजलगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश सोलंकी ने बताया कि अफजलगढ़ की निवासी अलका (35) शनिवार शाम को नगर से सटे बाग में पशु के लिए चारा काटने गई थी: जहां तेंदुए ने उस पर हमला करके उसे मार दिया और शरीर का काफी मांस खा लिया है। उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

वहीं जिला वन अधिकारी अभिनव राज ने इसे हत्या बताया है। उनका कहना है कि हत्या के बाद शव जानवर ने खाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।