मायावती ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर दिखाया ‘सकारात्मक’ रुख, अखिलेश ने जाहिर की आशंका उत्तर प्रदेश लखनऊ September 18, 2024September 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 18 सितंबर (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर उनकी पार्टी का रुख ‘सकारात्मक’ है।