मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले आए

राष्ट्रीय
Spread the love

आइजोल, 30 नवंबर (ए) मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से तीन और व्यक्तियों को संक्रमित पाया गया, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,826 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों मरीज एक ही परिवार के हैं और उन सभी में कोविड-19 के लक्षण हैं।

अधिकारी के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 381 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 3,440 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 89.92 प्रतिशत है।

आइजोल जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,581 मामले सामने आए हैं, जो कि राज्य के कुल 3,826 मामलों का 67.46 प्रतिशत है। इसके बाद लुंगलेई जिले में अब तक 317 मामले सामने आए हैं।

मिजोरम के 11 जिलों में से हनाहथियाल और खावजोल जिले अभी कोविड-19 मुक्त हैं।

मिजोरम में अब तक कोविड-19 से पांच मौतें हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,49,379 नमूनों की जांच हुई है।