मिजोरम में कोविड-19 के 40 नए मरीज मिले

राष्ट्रीय
Spread the love

आइजोल, 15 सितंबर (ए) मिजोरम में मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव और 10 वर्षीय बच्ची सहित कोविड-19 के 40 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,468 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए रोगियों में से 35 आइजोल के हैं। इसके अलावा दो मरीज हंथियाल और एक-एक मरीज लिंगलेई, खॉजॉल और लांगतलाई जिले के हैं।

अधिकारी ने बताया,“नए मरीजों में राज्य के स्वास्थ्य सचिव एच लालेंगमाविया, आइजोल की 10 वर्षीय एक बच्ची और सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मचारी शामिल हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान के दौरान 23 मरीजों का पता चला।”

राज्य में 549 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 919 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिजोरम में अब तक कुल 51,316 नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच, राज्य सरकार बिना लक्षण वाले रोगियों को उनके घरों में पृथक-वास में रखने के बारे में विचार कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर लालथंगलियाना ने सोमवार को कहा था कि इस मामले पर चर्च और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने राज्य भर में कम से कम 35 कोविड देखभाल केंद्रों की सूची बनाई है, जहां एक समय में लगभग 1,700 रोगियों को भर्ती किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मिजोरम में अधिकांश बिना लक्षण वाले रोगियों का इलाज इन केंद्रों में किया जा रहा है।