मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 126 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

उत्तर प्रदेश देवरिया
Spread the love

देवरिया 14 दिसम्बर एएनएस । शुगर मिल ग्राउण्ड पर आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 126 जोडे एक दूजे के बंधन में बंधे, जिसमें 115 हिन्दू जोडे का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 11 मुस्लिम जोड़ो का निकाह सम्पन्न कराया गया। शादी उपरान्त नवजोड़़ो को उपस्थित जनो द्वारा भावभीनी बिदाई की गयी। आयोजित यह वैवाहिक कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि विपणन व उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि कन्यादान जैसा पुण्य कार्य आज यहां जो इस समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज को समर्पित किया गया है, वह अत्यन्त ही सराहनीय तथा बेटी को संरक्षण देने वाला है। उन्होने कहा कि इस योजना को संचालित कर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के विचार को और संरक्षित करने का कार्य किया है। उन्होने नव दम्पत्तियों को बहुत-बहुत आर्शीवाद देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।
समारोह को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य मुख्यमंत्री ने यह योजना संचालित कर दिया है, कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। उन्होने नवदम्पतियों के जीवन सार्थक एवं मंगलमय हो, इसकी कामना करते हुए कहा कि आर्थिक कठिनाईयों के कारण गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिये कठिनाईयां होती थी। इस परेशानियों के दृष्टिगत मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना चलाई गई, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनो के साथ उनकी भी शादी हो सके। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत 35 हजार रुपये की धनराशि लडकी के खाते में भेजी जाती है तथा घर-गृहस्थी व श्रृंगार के 10 हजार रुपये तक की सामाग्री उन्हे प्रदान कर बिदा की जाती है तथा 6 हजार रुपये प्रति जोडे पर खान-पान व अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है। इस प्रकार 51 हजार रुपये की धनराशि एक जोडे की शादी पर व्यय की जाती है औै भव्य आयोजन कर उनकी शादियां सम्पन्न करायी जाती है।
पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कन्या घर में पैदा होने पर दुख की बात लोग मानते थे। सरकार ने अब इसे दूर करने के लिये कन्याओं को लक्ष्मी मानते हुए यह योजना संचालित कर अच्छा अवसर दिया है। इन जोडो की शादी में आज हम लोग सम्मिलित हुए यह हर्ष की बात है।
सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हर आदमी को रोटी व बेटी की चिन्ता होती है। बेटियों की चिन्ता को दूर करने के लिये अह महत्वाकांक्षी योजना चलाई गयी है। उन्होने भी नव विवाहितो की शुभकामना दी।
सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि असहाय व गरीब लोगो के लिये यह योजना बरदान है उन्होने ने भी विवाहित जोडो को शुभकामना दी।
समारोह को बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया और विवाहित जोडो को आर्शीवाद दिया। उन्होने कहा कि बधुओं को बेटी के समान समझें तथा उनके साथ कोई भेदभाव का रवैया न अपनायें। इससे परिवार खुशहाल रहेगा।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने नव दम्पतियों को उनके मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। यह कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए सम्पन्न हुआ। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और मास्क आदि भी उपलब्ध कराया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सचिव विधिक साक्षरता एवं न्यायाधीश शिवेन्द्र मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप जिलाधिकारी बरहज सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी गण, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, अजय दूबे, अजय शाही, अम्बिकेश पाण्डेय सहित प्रबद्धजन व परिवारी जन आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे एवं नव विवाहितों के सुखमय जीवन की कामना किये।