मेरे पिता को विरासत में अपनी मां से दौलत नहीं, बल्कि शहादत मिली; प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश मुरैना May 2, 2024May 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुरैना (म प्र): दो मई (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता राजीव गांधी को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी से विरासत में संपत्ति नहीं बल्कि ”शहादत” मिली।