मंत्रीजी कर रहे थे ध्वजारोहण,अचानक परेड ग्राउंड में घुसे सांड, हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

भिंड मध्य प्रदेश
Spread the love


भिंड, 26 जनवरी (ए)। मध्य प्रदेश के भिंड में बुधवार को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सुरक्षा में बड़ी चूक उस समय देखने को मिली जब मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में झंडा वंदन के दौरान आवारा सांड घुस गए, जिन्हें निकालते वक्त दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर भिंड के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री और भिंड प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था। उसी बीच मंत्री के संबोधन के दौरान परेड ग्राउंड में वीआईपी गेट से अचानक दो आवारा सांड घुस गए। सांड अचानक परेड ग्राउंड में मंच की ओर बढ़ने लगे, तभी ड्यूटी पर तैनात उमरी थाने में पदस्थ हवलदार फोसू और आरक्षक राहुल तोमर ने गोवंश को निकालने कोशिश की, तभी अचानक सांडों ने दोनों पर हमला बोल दिया। हमले में उम्रदराज फोसू की तीन पसलियां टूट गई, साथ ही राहुल तोमर भी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया।