मेहनताना मांगने पर राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, शव पेड़ पर लटकाया उत्तर प्रदेश मेरठ October 26, 2023October 26, 2023Asia News ServiceSpread the loveमेरठ (उप्र), 26 अक्टूबर (ए) मेरठ जिले में कथित रूप से मेहनताना मांगने पर एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया। इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया।.