नयी दिल्ली: एक दिसंबर (ए) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के प्रशंसक रहे हैं और बचपन में उनकी फिल्में जितनी बार देख सकते थे, उतनी बार देखी, लेकिन वह कभी उनमें से किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहेंगे।
अभिषेक ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में 29 से 30 नवंबर के बीच आयोजित बहु-विषयक रचनात्मक उत्सव ‘आईएफपी’ के दूसरे दिन यह बात कही।