यदि मायावती राजग के साथ हाथ मिलाती हैं, तो मैं इसका स्वागत करूंगा : अठावले राष्ट्रीय August 30, 2023August 30, 2023Asia News ServiceSpread the loveजालना, 30 अगस्त (ए) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती यदि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ हाथ मिलाने का फैसला करती हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे।.