लखनऊ, 03 नवंबर ए। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हो गया और अपराह्न तीन बजे तक औसतन 41.03 प्रतिशत वोट पड़े।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि सात सीटों के उपचुनाव के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। अपराह्न तीन बजे तक सभी सीटों पर औसतन 41.03 प्रतिशत वोट पड़े।
उन्होंने बताया कि शुरू में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आयी। अपराह्न तीन बजे तक नौगांवा सादात सीट पर 44.20 प्रतिशत, बुलंदशहर सीट पर 40.30 फीसद, टूंडला सीट पर 40 प्रतिशत, बांगरमऊ सीट पर 42.99 फीसद, घाटमपुर सीट पर 36.39 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 41.06 फीसद तथा मल्हनी सीट पर 42.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने की अपील की है।
