यूपी में शीत लहर और गलन से लोग बेहाल उत्तर प्रदेश लखनऊ December 31, 2020December 31, 2020Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 31 दिसंबर (ए)। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके पिछले 24 घंटे के दौरान जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में रहे।