बांगरमऊ/घाटमपुर (कानपुर )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा तथा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि इन पार्टियों के उलट भाजपा में कोई बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी मेहनत के बलबूते सत्ता के शीर्ष पर पहुंच सकता है। योगी ने मंगलवार को घाटमपुर और बांगरमऊ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है। ये लोग परिवार से बाहर देख ही नहीं सकते। ये परिवार के लिए ही जीते हैं और हर तरह की बेईमानी तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, क्या कांग्रेस, सपा, बसपा में कोई सोच सकता है कि परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष या किसी अन्य महत्वपूर्ण पद पर बैठ सकता है? मगर भाजपा में बूथ स्तर का कोई सामान्य कार्यकर्ता अगर क्षमता रखता है तो वह पार्टी अध्यक्ष भी बन सकता है, मुख्यमंत्री भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी।
