राज्यसभा सदस्य से धोखाधड़ी, मामला दर्ज छत्तीसगढ़ रायपुर June 11, 2021June 11, 2021Asia News ServiceSpread the loveरायपुर, 11 जून (ए) छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के नाम से जारी क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर कथित रूप से अज्ञात व्यक्ति ने 508.92 अमेरिकी डॉलर का लेन-देन किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।