नयी दिल्ली: आठ अगस्त (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘‘वोट चोरी’’ संबंधी राहुल गांधी के दावे के बाद शुक्रवार को कहा कि ये गंभीर प्रश्न हैं और निर्वाचन आयोग को इनका समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।
थरूर ने पार्टी के साथ मतभेद के बीच लंबे समय बाद राहुल गांधी के किसी रुख का इस तरह खुलकर समर्थन किया है।