राहुल गांधी ने केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर अमेठी और रायबरेली के समान विकास का वादा किया अमेठी उत्तर प्रदेश May 17, 2024May 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveअमेठी: 17 मई (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह रायबरेली और अमेठी, दोनों का समान रूप से विकास करेंगे।