राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना को ‘दुखद’ करार दिया राष्ट्रीय July 5, 2024July 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveहाथरस (उप्र): पांच जुलाई (ए) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना के संबंध में शुक्रवार को कहा कि प्रशासन की ओर से चूक हुई थी। कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वह इसे ‘‘राजनीतिक’’ रंग नहीं देना चाहते।