रिश्तेदार को आग लगाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार राष्ट्रीय April 8, 2025April 8, 2025Asia News ServiceSpread the loveबलरामपुर (उप्र): आठ अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने लैला थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय रिश्तेदार को आग लगाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।