रूसी विमानों ने यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाया अंतरराष्ट्रीय March 12, 2022March 12, 2022Asia News ServiceSpread the loveल्वीव, 12 मार्च (एपी) यूक्रेन में शुक्रवार को रूस के हवाई हमले तेज हो गए। रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए।