नयी दिल्ली, 28 जुलाई (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 2014 से 2022 के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिये 22.05 करोड़ आवेदन मिलने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि रोजगार देना ‘राजा’ के बस की बात नहीं है।
