लखीमपुर खीरी: वीडियो में शख्स को जेल भेजने की धमकी देते दिखे एसडीएम का स्थानांतरण राष्ट्रीय September 24, 2023September 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveलखीमपुर खीरी (उप्र), 24 सितंबर (ए) लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने एक शिकायतकर्ता को कथित तौर पर धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद निघासन के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार को गोला में एसडीएम (न्यायिक) के रूप में स्थानांतरित कर दिया है।.