लापता वैज्ञानिक विजयवाड़ा में मिले

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 12 अक्टूबर (ए) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क), मैसूरु के लापता युवा वैज्ञानिक का पता लग गया है और वह विजयवाड़ा में हैं।

वह छह अक्टूबर से लापता थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह विजयवाड़ा में मिले और मैसूरु जा रहे हैं। अधिकारी ने मामले में और अधिक ब्योरा नहीं दिया।

बार्क के 26 वर्षीय वैज्ञानिक अभिषेक रेड्डी गल्ला अविवाहित हैं और उन्होंने मैसूरु के येलवल में किराए पर कमरा लिया था।

वह 17 सितंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

जब पांच अक्टूबर को उनके कार्यालय ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वह छह अक्टूबर को कार्यालय आएंगे।

गल्ला छह अक्टूबर को अपने दो पहिया वाहन से घर से निकले, लेकिन उन्होंने अपना बटुआ और मोबाइल फोन घर में ही छोड़ दिया और वापस भी नहीं लौटे।

उनके लापता होने से चिंतित उनके वरिष्ठ अधिकारी टी के बोस ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें जांच करनी होगी कि वह यहां से कैसे लापता हुए।’’