नयी दिल्ली: सात मई (ए) देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा होने और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनाव बहिष्कार की सूचना मिली हैं।
