नयी दिल्ली: एक जून (ए) लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को करीब 59.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल के संदेशखालि क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आईं तथा कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और धांधली की शिकायतें दर्ज की गईं।
