लोगों ने इस गांव में बनवाया कोरोना माता मंदिर, प्रशासन ने हटवाया

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love


प्रतापगढ़ , 12 जून (ए)। कोरोना महामारी के बीच यूपी के प्रतापगढ़ में लोगों द्धारा स्थापित की गई कोरोना माता की मूर्ति रात में ढहा दी गई। सुबह जानकारी होने पर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। मंदिर स्थापित करने वाले ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए इसे गलत बताया और कोर्ट में जाने की बात कही है। 
सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे जूही शुकुलपुर गांव के लोकेश श्रीवास्तव ने घर से कुछ दूर पर कोरोना मूर्ति स्थापित की थी। हफ्तेभर पहले इसका उद्धघाटन किया गया था। उसके बाद यहां सुबह शाम ग्रामीणों का आना-जाना लगा था। गांव में इस मंदिर की काफी चर्चा थी। शुक्रवार रात मूर्ति को जेसीबी से ढहा दिया गया। सुबह जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मंदिर को ढहाने को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। 
इसे स्थापित करने वाले गांव के लोकेश श्रीवास्तव ने पुलिस पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाते हुए धार्मिक उन्माद भड़काने की बात कही। कहा कि वह कोर्ट की शरण लेंगे। वहीं, लालगंज सीओ जगमोहन ने मंदिर तोड़ने के आरोप को गलत बताया। कहा कि अगर पीड़ित की ओर से तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया गया।