शिवपुरी (मप्र), 26 मई (ए) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से भटक कर बाहर गई एक मादा चीते की तलाश कर रही वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने गलतफहमी में डकैत समझ लिया और शुक्रवार तड़के उस पर हमला कर दिया, जिसमें तीन वनकर्मी घायल हो गये। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।.