पीलीभीत (उप्र) 15 अप्रैल (ए) पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर अपने पिता पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वाराणसी के एक व्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को यहां एक स्थानीय अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है। अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।.
