वाराणसी में चार दशक से बंद पड़े एक मंदिर को खुलवाने की मांग उत्तर प्रदेश वाराणसी December 18, 2024December 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveवाराणसी (उप्र): 18 दिसंबर (ए) वाराणसी में चार दशकों से बंद पड़े एक मंदिर को लोगो द्वारा फिर से खुलवाने की मांग करने के बाद, जिला प्रशासन ने मंदिर के स्वामित्व के दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।