वित्त मंत्री ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव रखा राष्ट्रीय February 1, 2025February 1, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: एक फरवरी (ए) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं पर सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव रखा।