विप्र केयर योजना का मुम्बई में किया गया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love

रायपुर-मुंबई ,30 जुलाई एएनएस ।कोरोना काल में चार महीने से चल रहे लॉकडाउन से आम जनों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसी समस्या में समाजजनों की मदद ,सहायता करने हेतु राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन द्वारा समाजजनों की मदद करने हेतु विप्रा केयर योजना का शुभारंभ कल मुंबई में राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के इस महामारी में निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के सामने सबके सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगई है आम जानो का काम-धाम छूट गया बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसी स्थिति में विप्र फाउंडेशन केयर योजना का शुभारंभ समाज जनों की मदद के लिए जिसके द्वारा समाजजनों को सहायता प्रदान कर सकते हैं इसके साथ ही रायपुर रायपुर के विप्र फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष मुल्क राज शर्मा ने इस विप्र केयर योजना के शुभारंभ पर बधाई देते हुए समाज के हित में समाजजनों की ओर बढ़ा हुआ एक कदम बताया जिससे सभी वर्गों को इसका फायदा मिल सकता है रायपुर शहर की मीडिया प्रभारी डॉक्टर विकास पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन लगातार आमजनों के समाजजनों की मदद करते आ रही है कल मुंबई में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा विप्र केयर योजना का किया गया शुभारंभ इस योजना के शुभारंभ होने से कोरोना काल में आम जनों के सामने मध्यम वर्गीय परिवार के सामने समाजजनों के सामने जो समस्याएं हैं उस समस्या से निपटने के लिए समस्या में उनकी मदद करने के लिए विप्र केयर योजना का किया गया शुभारंभ इसके विपरीत चार महीने से चल रहे हैं लॉकडाउन की वजह से समाज के निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के सामने, विषम संकट को ध्यान में रखते हुए विप्र केयर योजना द्वारा समाजजनों की मदद की जाएगी इसके पूर्व रायपुर, जयपुर, हरियाणा,राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर ,अंबिकापुर सहित सभी जोनो में हरियाणा की हिसार जिले से विप्र फाउंडेशन का चिन्ह, प्रतीक चिन्ह को जारी किया गया जिसे आम विप्र जन इसे प्रतीक चिन्ह के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।