शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक जख्मी

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 18 नवंबर (ए) शाहजहांपुर जिले के मदनापुर इलाके में एक विवाह समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ पेहना गांव में अंकित नामक व्यक्ति की बहन की बारात सोमवार को फर्रुखाबाद के शमशाबाद से आई थी। इसी शादी समारोह में सुनील नामक व्यक्ति कॉफी बना रहा था। देर रात उसकी कॉफी मशीन तेज आवाज के साथ फट गई।