शिमला, 15 अगस्त (ए) शिमला के कृष्णानगर इलाके में मंगलवार शाम हुए भूस्खलन में कम से कम आठ घर ढह गए और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।.
अधिकारियों ने बताया कि एक बड़े पेड़ के उखड़ने के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे बहुत तेज शोर के साथ कुछ घर ढह गये।.
