नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से 100 से अधिक तिरंगा वाली पतंगें उड़ायी गयीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नोएडा (उप्र), 15 अगस्त (ए) नोएडा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत सबसे ऊंची इमारत से तिरंगा 100 पतंगें उड़ाये जाने से पूरा आसमान रंगों से भरा नजर आया। ये सभी पतंगें एक ही धागे (मांझे) से बंधी थीं। .

एक निजी एजेंसी के आधे दर्जन से अधिक लोगों की एक टीम यहां करीब साढ़े दस बजे सुपरटेक सुपरनोवा की 66 मंजिल पर गयी और वह दो घंटे से अधिक समय तक पतंगे उड़ाती रही।.

सुपरटेक ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सुपरनोवा बिल्डिंग के 66 वें तल से स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत पर कुल 125 पतंगें और तीन बड़ी पतंगें एक साथ उड़ायी गयीं। अच्छी तरह संतुलित किये गये मांझे की लंबाई 2000 फुट तक थी।’’

सुपरनोवा नोएडा में सबसे ऊंची इमारत है और यह 190 मीटर ऊंची है। उसके पूरा हो जाने पर उसे 300 मीटर तक ले जाने की उम्मीद है। प्रवक्ता के अनुसार इसमें वाणिज्यिक एवं रिहायशी दोनों इकाइयां हैं।गौतमबुद्ध नगर में स्वतंत्रता दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर में आते हैं। दिल्ली से सटे पश्चिम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी।