शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला, सात लोगों की मौत राष्ट्रीय October 13, 2023October 13, 2023Asia News ServiceSpread the loveकाबुल, 13 अक्टूबर (ए) अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में नमाजियों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।