संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि राष्ट्रीय December 13, 2021December 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 13 दिसंबर (ए) संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू तथा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में सांसदों ने, इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।