ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (ए)। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 178 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,51,752 हो गई। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,436 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 12 में ये नए 178 मामले सामने आए और इनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, खुर्दा अैर बरगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अभी 1,898 लोगों का इलाज चल रहा है। रविवार को 233 लोगों के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,41,365 हो गई।

बुलेटिन ने बताया कि 178 नए मामलों में से खुर्दा में सबसे अधिक 85 और संबलपुर में 15 मामले सामने आए। रविवार को 55,574 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और राज्य में संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक करीब 2.84 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1.76 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।