संसद में वायनाड का एक नहीं, दो सांसद होंगे: राहुल गांधी राष्ट्रीय October 23, 2024October 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveवायनाड (केरल), 23 अक्टूबर ( ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वायनाड से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के निर्वाचन के बाद यह देश का इकलौता ऐसा निर्वाचन क्षेत्र होगा जिसके संसद में एक नहीं, बल्कि दो सांसद होंगे।