तेजपुर/गुवाहाटी, पांच फरवरी (ए) असम के शोणितपुर और नलबाड़ी जिले में शनिवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि तेजपुर थाना क्षेत्र के भोजखोवा में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
