सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत राष्ट्रीय March 16, 2022March 16, 2022Asia News ServiceSpread the loveबेल्लारी (कर्नाटक), 16 मार्च (ए) कर्नाटक में विजयनगर जिले के बनविक्कल्लू में राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर एक तेज रफ्तार वाहन के पलट जाने से चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।