लखनऊ, 18 जून (ए) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ (पीडीए) फार्मूले पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि सपा ‘अपराधियों के लिए समर्पित’ है, जबकि भाजपा गरीबों को ‘समर्पित’ है।.
