सरकार 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की दिशा में काम कर रही: राजनाथ राष्ट्रीय June 2, 2023June 2, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, दो जून (ए) रक्षा मंत्री ने हॉलीवुड की सफल फिल्म ‘स्पाइडमैन’ के प्रसिद्ध संवाद का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘‘ताकत के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती’’ है और भारत के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद के साथ-साथ उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।.