सिनेमाघरों में अश्लील फिल्में दिखाने के कुमारस्वामी के आरोपों को शिवकुमार ने किया खारिज राष्ट्रीय November 21, 2023November 21, 2023Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 21 नवंबर (ए) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने अपने सिनेमाघर में अश्लील फिल्मों के संचालन को लेकर जद(एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों को बकवास करार देते हुए कहा कि यदि ये सही साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे।.