मऊ, 08 सितम्बर (ए)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके परिजनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार मऊ को दीमक की तरह चाटने वालों और उनके परिवार के लोगों से इस पाप की भरपाई करवा रही है। कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे।
