सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर,अभियान में अब तक 26 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ बीजापुर
Spread the love

बीजापुर: सात मई (ए)) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने बुधवार को 22 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया था जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं।