सुशांत मामला : जांच में शामिल होने का समन देने एनसीबी का दल रिया के घर पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, छह सितंबर (ए) सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिये रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है।

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच में शामिल होने का समन देने के लिए एक दल मुख्य आरोपी के घर गया है। वह दल के साथ आ सकती है या फिर अलग से भी आ सकती है।’’

एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एजेंसी ने इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था।