सॉलिसिटर जनरल मेहता ने समलैंगिक विवाह मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया राष्ट्रीय October 17, 2023October 17, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 17 अक्टूबर ( ए) सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें विशेष विवाह कानून के तहत समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया गया है।.